¡Sorpréndeme!

विधायक राशिद की भाजपा नेता को धमकी, लश्कर के हवाले कर दूंगा | Rashid threatens to BJP leader

2019-09-20 0 Dailymotion

जम्‍मू-कश्‍मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्‍दुल राशिद उर्फ इंजिनियर राशिद ने भाजपा नेता को लश्कर के हवाले करने की धमकी दी है। भाजपा की स्थानीय इकाई के मुताबिक, पुलवामा में धरने पर बैठे रशीद और उनके समर्थकों की बीजेपी समर्थकों से थोड़ी झड़प हो गई। तभी रशीद ने कथित रूप से भाजपा के एक सदस्य को लश्कर के हवाले करने धमकी दी। बुधवार को जारी एक वीडियो में वह एक शख्स को यह धमकी देते हुए दिख रहे हैं। वीडियो क्लिप में यह साफ नहीं पता चल पा रहा है कि वह यह धमकी किसे दे रहे हैं।